जिले में 51350 हेक्टेयर में मक्का आच्छादन का लक्ष्य

जिले में 51350 हेक्टेयर में मक्का आच्छादन का लक्ष्यप्रतिनिधि, पूर्णियाजिले में कुल 51350 हेक्टेयर में मक्का आच्छादन का लक्ष्य है, जिसमें 23000 हेक्टेयर रबी मक्का एवं 28 हजार 350 हेक्टेयर गरमा मक्का शामिल है. वर्तमान समय तक लक्ष्य का लगभग 40 से 45 प्रतिशत आच्छादन संपन्न हो चुका है. जिन खेतों में अक्टूबर के प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:27 PM

जिले में 51350 हेक्टेयर में मक्का आच्छादन का लक्ष्यप्रतिनिधि, पूर्णियाजिले में कुल 51350 हेक्टेयर में मक्का आच्छादन का लक्ष्य है, जिसमें 23000 हेक्टेयर रबी मक्का एवं 28 हजार 350 हेक्टेयर गरमा मक्का शामिल है. वर्तमान समय तक लक्ष्य का लगभग 40 से 45 प्रतिशत आच्छादन संपन्न हो चुका है. जिन खेतों में अक्टूबर के प्रथम पखवारे में आच्छादन हुआ, वैसे खेतों में दो से तीन फीट तक के मक्के के पौधे उग आये हैं. फरवरी महीने तक मक्के का आच्छादन जारी रहने की संभावना है. जिले में मक्का उत्पादकता का लक्ष्य 5200 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है और उत्पादन का कुल लक्ष्य 267020 मी टन है, जिसमें रबी मक्का का लक्ष्य 119600 मी टन एवं गरमा मक्का का 147420 मी टन शामिल है.कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्य के अनुसार मक्के का आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता के लिए जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय में कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक लक्ष्य के अनुसार उत्पादकता हासिल करने के लिए कर्मियों एवं किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक की जानकारी दे रहे हैं. कृषि वैज्ञानिक खेतों की मिट्टी जांच सहित खादों, सिंचाई, कीटनाशक के प्रयोग एवं भंडारण की तकनीकों की जानकारी किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं. 16 नवंबर को जिलास्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर में कृषि वैज्ञानिक डा यूके राय, संयुक्त निदेशक गुलाब यादव, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह आदि ने विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एसएमएस, समन्वयक एवं कृषि सलाहकारों को कृषि से संबंधित तकनीक, सरकारी योजनाएं, लक्ष्यों की जानकारी दी. जिले के प्रखंड क्षेत्रों में भी बारी-बारी से प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन जारी है.

Next Article

Exit mobile version