दो पीडीएस दुकानों का लाइसेंस रद्द

दो पीडीएस दुकानों का लाइसेंस रद्द पूर्णिया. जिले के दो पीडीएस दुकानों में अनियमितता की शिकायत सही पाये जाने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह की इस कार्रवाई से तमाम पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. जानकारी अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पीडीएस दुकानदार राम प्रसाद मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:27 PM

दो पीडीएस दुकानों का लाइसेंस रद्द पूर्णिया. जिले के दो पीडीएस दुकानों में अनियमितता की शिकायत सही पाये जाने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह की इस कार्रवाई से तमाम पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. जानकारी अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पीडीएस दुकानदार राम प्रसाद मंडल एवं नगर निगम क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर के विक्रेता विष्णुदेव मंडल के दुकान पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा था. जांच के क्रम में आरोप सही पाये जाने पर सदर एसडीओ श्री सिंह ने दोनों दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि लगातार दोनों दुकानदारों के विरुद्ध शिकायत के आलोक में जांच करायी थी.जांच के क्रम में राम प्रसाद मंडल ने बिना उच्चाधिकारी को जानकारी दिये ही पहले से निर्धारित स्थान से दुकान को बदल कर अन्यत्र संचालित किया जा रहा था.जांच के दौरान दुकान बंद पाया गया. उनके द्वारा उपभोक्ता को समय पर खाद्यान्न व केरोसिन नहीं देने का आरोप सही पाया गया. इसी प्रकार विष्णुदेव मंडल पर कालाबाजारी कर खाद्यान्न बेच लेने तथा उपभोक्ता को खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत भी सही पायी गयी. जिसके कारण दोनों का लाइसेंस रद्द किया गया.

Next Article

Exit mobile version