चेकिंग अभियान से अवैध चालकों में हड़कंप

चेकिंग अभियान से अवैध चालकों में हड़कंप एक बार फिर शुरू हुआ वाहन चेकिंग अभियान डीएम व एसपी के निर्देश पर थाना चौक पर चलाया गया चेकिंग अभियानडीटीओ, सदर एसडीएम, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने की वाहनों की चेकिंग विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से होगी वाहनों की चेकिंगप्रतिनिधि, पूर्णियाशहर में एक बार फिर सघन वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:43 PM

चेकिंग अभियान से अवैध चालकों में हड़कंप एक बार फिर शुरू हुआ वाहन चेकिंग अभियान डीएम व एसपी के निर्देश पर थाना चौक पर चलाया गया चेकिंग अभियानडीटीओ, सदर एसडीएम, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने की वाहनों की चेकिंग विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से होगी वाहनों की चेकिंगप्रतिनिधि, पूर्णियाशहर में एक बार फिर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है. एक ओर जहां विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले में व्यापक पैमाने पर वाहन चेकिंग किया गया, वहीं चुनाव संपन्न होते ही चेकिंग भी थम गया था और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी.रविवार एक बार फिर थाना चौक के निकट सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह एवं डीटीओ अनिल कुमार के निगरानी में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू हो गया.वाहन चेकिंग में केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह भी सदल-बल मौजूद थे. सदर एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में सघन वाहन चेकिंग शुरू किया गया है. इसके तहत वाहनों के कागजात सहित अन्य चेकिंग की जा रही है. इसमें बाइक, ऑटो एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग हो रही है. बगैर हेलमेट बाइक चालकों को फाइन किया जा रहा है. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स, इंश्योरेंस आदि कागजातों की जांच की जा रही है. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि मोटर यान अधिनियम के तहत निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु पहल की गयी है. इससे सड़क दुर्घटनाओं को भी अधिक से अधिक नियंत्रित किया जा सकेगा.इसके अलावा आपराधिक गतिविधियां भी नियंत्रित होंगी.बताया कि अभियान निरंतर जारी रखा जायेगा.सनद रहे कि चुनाव से पूर्व जिले में चलाये गये थानावार सघन वाहन चेकिंग में 40 लाख से अधिक राशि की वसूली वाहन मालिकों से जुर्माने के रूप में की गयी थी. जाहिर है एक बार फिर चेकिंग अभियान आरंभ होने अवैध वाहन चालकों की शामत आनी तय है.फोटो:- 22 पूर्णिया 20 एवं 21परिचय:- 20- कागजात की जांच करते एसडीओ, एसडीपीओ एवं डीटीओ.21- वाहन चेकिंग करते पुलिस.

Next Article

Exit mobile version