पीएचसी में सक्रिय हैं बिचौलिये !

पीएचसी में सक्रिय हैं बिचौलिये ! कसबा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है. यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं, रेफर केंद्र बन कर रह गया है. मरीजों को दवा की भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. जबकि पीएचसी परिसर में बिचौलिये का जमावड़ा लगा रहता है. हैरानी की बात यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:38 PM

पीएचसी में सक्रिय हैं बिचौलिये ! कसबा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है. यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं, रेफर केंद्र बन कर रह गया है. मरीजों को दवा की भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. जबकि पीएचसी परिसर में बिचौलिये का जमावड़ा लगा रहता है. हैरानी की बात यह है कि एक तरफ जहां विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, वहीं दूसरी ओर यहां प्रसव रोगियों को भी धड़ल्ले से रेफर किया जाता है. इसके अलावा साफ-सफाई से लेकर शौचालय की स्थिति भी बदहाल है. अस्पताल में बेड की सुविधा पर्याप्त नहीं रहने की वजह से फर्श पर लेटना मरीजों की मजबूरी है. रविवार को प्रसव कराने आयी फरीदा खातून ने बताया कि ममता व आशा पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता है. फरीदा ने बताया कि अस्पताल में भरती होने के बाद नर्स ने बहानेबाजी करते हुए पूर्णिया जाने की सलाह दी. कहा कि बच्चे का वजन ज्यादा है और यहां कोई सिलाई की व्यवस्था नहीं है. फरीदा ने बताया कि अस्पताल में मौजूद बिचौलिया से बातचीत के दौरान 2000 रुपया की मांग की गयी. जब फरीदा पूर्णिया पहुंची तो सामान्य तरीके से एएनएम इंदु कुमारी द्वारा डिलिवरी करवाया गया. इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डा आर एन सिंह ने बताया कि बिचौलिया और अवैध राशि मांगे जाने की अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है. सामान्य डिलिवरी को रेफर नहीं किया जाता है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फोटो:- 23 पूर्णिया 15परिचय:- कसबा पीएचसी.

Next Article

Exit mobile version