इस्लाम है ईमान, ईमान ही है इस्लाम: पप्पू
पूर्णिया : इस्लाम का मतलब ईमान है और ईमान ही इस्लाम है. मुसल्लम ईमान वाले ही मुसलमान कहलाते हैं. इस्लाम वह धर्म है जो पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम देता रहा है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार की देर शाम पूर्व प्रखंड के महाराजपुर […]
पूर्णिया : इस्लाम का मतलब ईमान है और ईमान ही इस्लाम है. मुसल्लम ईमान वाले ही मुसलमान कहलाते हैं. इस्लाम वह धर्म है जो पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम देता रहा है.
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार की देर शाम पूर्व प्रखंड के महाराजपुर पंचायत के कवैया गांव में स्थित मदरसा दारूल होदा में आयोजित तालिमी जलसे को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि कुरान और हदीस हमेशा से इन्सानियत का पैरोकार रहा है.
जिसने भी कुरान और हदीस को पढ़ लिया, इंसानियत का भी पाठ पढ़ लिया, यह तय है. तमाम बुराइयों के बावजूद चंद इंसानों के बदौलत ही दुनिया टिकी हुई है. कहा कि आज के समय में कुरान और हदीस की प्रासंगिकता और भी बढ़ गयी है. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि इस्लाम की नजदीक से समझा जाये और उससे सीख ली जाए.
कहा कि यहां सीखने के लिए बहुत कुछ है क्योंकि दुनिया के सभी महजबों में सबसे बेहतर इस्लाम है. यही कारण है कि इस्लाम विस्तारित है और प्रभावशाली भी है. वहीं महाराष्ट्र से आये मौलाना जलालुद्दीन कासमी ने खुदा एवं खुदा के रसूल का जिक्र करते हुए कहा कि तालीम के रास्ते पर चल कर ही बिरादरी और देश की भलाई संभव है.
जलसे को बंगाल के अफजल हुसैन साहब और मौलाना मोहम्मद मुश्ताक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद, जियाउल हक, हाजी अब्दुल सत्तार, पवन राय, हरीश चौधरी, राजेश यादव, अली फजल जुगनू, मनोज यादव, मंटू यादव आदि उपस्थित थे. फोटो: 25 पूर्णिया 2परिचय- जलसा को संबोधित करते पप्पू यादव