बैठक में वद्यिालय संचालन के बाबत लिए गये नर्णिय
बैठक में विद्यालय संचालन के बाबत लिए गये निर्णय प्रतिनिधि, अमौरप्रखंड संसाधन केंद्र में साधनसेवी एवं संकुल समन्वयक की बैठक हुई. बुधवार को बीइओ कामेंद्र कुमार कामेश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया. जिसमें शत प्रतिशत शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, विद्यालय में ठहराव, एमडीएम के […]
बैठक में विद्यालय संचालन के बाबत लिए गये निर्णय प्रतिनिधि, अमौरप्रखंड संसाधन केंद्र में साधनसेवी एवं संकुल समन्वयक की बैठक हुई. बुधवार को बीइओ कामेंद्र कुमार कामेश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया. जिसमें शत प्रतिशत शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, विद्यालय में ठहराव, एमडीएम के बाद बच्चों की नियमित पढ़ाई, सभी कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण, कार्यों का निष्पादन, उपयोगिता प्रमाण-पत्र, प्रत्येक माह में प्रपत्र ‘ क ‘ एवं एमडीएम कागजात जमा करने सहित कई प्रस्ताव शामिल हैं. इसके अलावा शिक्षकों की उपस्थिति प्रत्येक माह 24 तारीख को सीआरसीसी में जमा करने, विद्यालय स्वच्छता एवं सफाई, नियमित स्टॉक पंजी की जांच को-ऑर्डिनेटर एवं बीआरसी द्वारा करना आदि शामिल हैं. बीइओ ने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई होगी. बैठक में क्षेत्र के सभी को-ऑर्डिनेटर एवं साधनसेवी मौजूद थे.