पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने मंगलवार को रामपुर पंचायत के बेलवा ग्राम का दौरा किया और मृतक रघु महलदार के परिजनों से मिले. श्री खेमका ने लोगों से संयम बनाये रखने की अपील की तथा मृतक के परिवार को सांत्वना दिया. विधायक खेमका ने संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को जल्द से जल्द अपराधियों को खोज निकालने एवं सजा दिलाने का निर्देश दिया.
मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के साथ बीपीएल धारी मृतक की पत्नी एवं पुत्र को अन्य योजना का लाभ मिले, इसके लिए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिया .बेलवा से लौटने के बाद विधायक श्री खेमका बालू घाट, मंझेली चौक पर हवा महल स्थान में चल रहे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया.
सड़क किनारे पठन-पाठन कर रहे छात्र-छात्राओं को उचित एवं सुरक्षित स्थान पर बैठाने का निर्देश प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया तथा विद्यालय की स्थिति की जानकारी ली . विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं ग्रामीणों ने विद्यालय भवन की समस्या से अवगत कराया. विधायक श्री खेमका ने खुले में चल रहे विद्यालय पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की इस संबंध में जिला पदाधिकारी से बात करेंगे.
इस दौरान विधायक श्री खेमका के साथ चंदन सिंह , डब्बू भगत, तारणी महलदार, उपेंद्र मंडल, संजय महतो, विजय मांझी एवं अभिजीत दत्ता भी उपस्थित थे. फोटो: 25 पूर्णिया 1परिचय: शोक संतप्त परिजन से मिलते विधायक विजय खेमका