14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहा ऊनी कपड़े का कारोबार

बढ़ रहा ऊनी कपड़े का कारोबार – ग्राहकों को स्थायी से अधिक लुभा रहा है फुटकर दुकानप्रतिनिधि, कसबाठंड के दस्तक देते ही ऊनी कपड़ों से बाजार गरम हो चुका है. दुकानों में लोग जम कर ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. स्थायी दुकानों से अधिक अस्थायी व फुटकर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ […]

बढ़ रहा ऊनी कपड़े का कारोबार – ग्राहकों को स्थायी से अधिक लुभा रहा है फुटकर दुकानप्रतिनिधि, कसबाठंड के दस्तक देते ही ऊनी कपड़ों से बाजार गरम हो चुका है. दुकानों में लोग जम कर ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. स्थायी दुकानों से अधिक अस्थायी व फुटकर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. ग्राहकों की मानें तो इसकी मूल वजह कपड़ों की कीमत है. स्थायी दुकानों की अपेक्षा फुटकर दुकानों में उपलब्ध कपड़े अधिक सस्ते व डीजाइनदार होते हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रहे हैं.जगह-जगह सजे हैं फुटकर दुकानशहर में सर्दी को लेकर विभिन्न स्थानों पर ऊनी कपड़ों के दुकान सजाये गये हैं.फुटकर विक्रेता भी ग्राहकों की पसंद का खास ख्याल रख रहे हैं. नेहरू चौक, आर्य नगर हाट व गढ़बनैली बाजार में कई फुटकर विक्रेताओं गरम कपड़ों की दुकान सजायी गयी है. दुकानों में सजे रंग-बिरंगे गरम कपड़े लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.सौ रुपये से उपलब्ध हैं ऊनी कपड़ेशहर में गरम कपड़े 100 रुपये की कीमत से उपलब्ध हैं.01 हजार रुपये तक खर्च करने पर लोगों को बेहतरीन डिजाइन का कपड़ा मिल जाता है. स्वेटर, जैकेट, अपर, लोअर, चीटर आदि से लेकर सभी प्रकार के ऊनी कपड़ों का फुटकर विक्रेताओं द्वारा विशेष स्टॉक किया गया है.पारा में गिरावट के साथ की ऊनी कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आने लगा है. गढ़बनैली बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार के सजे दुकान में विभिन्न रेंज के कपड़े उपलब्ध हैं.जबकि नेहरू चौक स्थित दुकान में डिमांड के हिसाब से भी कपड़े उपलब्ध कराये जाते हैं.एक अनुमान के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों रुपये का सर्द कपड़ों का कारोबार हो रहा है. ठंड के साथ बढ़ रहा डिमांडगरम कपड़ा व्यवसायियों की मानें तो बढ़ते ठंड के साथ ही ऊनी कपड़ों के डिमांड में भी तेजी आयी है. कोलकाता, लुधियाना, कश्मीर एवं दिल्ली से गरम कपड़े मंगाये जा रहे हैं.हर तबके के लिए उसके हिसाब से कपड़े मंगाये गये हैं.दुकानदारों के अनुसार दिसंबर एवं जनवरी महीने में गरम कपड़ों का कारोबार सबसे अधिक होगा.इसके लिए अभी से तैयारी आरंभ कर दी गयी है. बहरहाल शादी-विवाह का दौर आरंभ होने से भी कपड़ों की बिक्री में कुछ उछाल आया है. जिससे दुकानदारों में भी बेहतर कारोबार की उम्मीद जगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें