फल्मिस्टार आमिर खान का किया गया पुतला दहन
पूर्णिया : छात्र संघर्ष मोरचा के नेतृत्व में बॉलीवुड फिल्मस्टार आमिर खान का पुतला शहर के आरएनसाह चौक पर बुधवार को दहन किया गया. इस मौके पर मोरचा का नेतृत्व कर रहे परितोष भारती ने कहा कि आमिर खान के दिये गये देश विरोधी बयान देश में लोगों को बांटने का काम करेगा. श्री भारती […]
पूर्णिया : छात्र संघर्ष मोरचा के नेतृत्व में बॉलीवुड फिल्मस्टार आमिर खान का पुतला शहर के आरएनसाह चौक पर बुधवार को दहन किया गया. इस मौके पर मोरचा का नेतृत्व कर रहे परितोष भारती ने कहा कि आमिर खान के दिये गये देश विरोधी बयान देश में लोगों को बांटने का काम करेगा.
श्री भारती ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे विश्व को एक साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग देश के अंदर लोगों के बीच विद्वेष और अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. इससे देश में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई है.
पुतला दहन में सुमित सिंह, राजीव तिवारी, आशुतोष झा, भानु आदित्य, सोनू सिंह, आनंद सिंह, राकेश कुमार, मनीष पांडेय, अतीश सिंह, हिमांशु कुमार, सौरभ पांडेय, प्रवीण सिंह, मनीष कुमार, अंशुमन, केशव आदि शामिल थे. फोटो:-25 पूर्णिया 23परिचय:- आमिर खान का पुतला दहन करते छात्र संघर्ष मोरचा के सदस्य