बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत होंगे हल्का कर्मचारी

बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत होंगे हल्का कर्मचारी पूर्णिया जिले के सभी हल्का में कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा, अपर समाहर्ता द्वारा इसके लिए आवश्यक प्रणाली के साथ प्रपत्र तैयार किया जायेगा.उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले हल्का कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.वही कार्य असंतोषप्रद पाये जाने पर संबंधित हल्का कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:32 PM

बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत होंगे हल्का कर्मचारी पूर्णिया जिले के सभी हल्का में कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा, अपर समाहर्ता द्वारा इसके लिए आवश्यक प्रणाली के साथ प्रपत्र तैयार किया जायेगा.उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले हल्का कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.वही कार्य असंतोषप्रद पाये जाने पर संबंधित हल्का कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.आशय की जानकारी जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने बुधवार को राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान दी.समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने सभी एसडीएम, डीसीएलआर व सीओ को प्रत्येक माह कम से कम दो हल्का के निरीक्षण का निर्देश दिया. डीएम ने सभी सीओ को हल्का वार सरकारी जमीन की पंजी तैयार करने का निर्देश दिया.साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन, विद्यालय भवन आदि निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया.डीएम ने कहा कि न्यायालय से संबंधित वादों में अविलंब वांछित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.साथ ही दाखिल-खारिज के आवेदनों के निबटारे में भी तेजी लाने की आवश्यकता है.उन्होंने अगलगी की किसी भी घटना में पीडि़त परिवार को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.कहा कि सभी सीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि पीडि़त को मुआवजा राशि व खाद्यन्न ससमय उपलब्ध हो जाये.उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी कई निर्देश दिये.मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version