शीघ्र होगा माध्यमिक शक्षिकों का वेतन भुगतान

शीघ्र होगा माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रतिनिधि, पूर्णिया जिले में कार्यरत सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. डीपीओ स्थापना कार्यालय में शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेजी से जारी है. इसके तहत एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:35 PM

शीघ्र होगा माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रतिनिधि, पूर्णिया जिले में कार्यरत सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. डीपीओ स्थापना कार्यालय में शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेजी से जारी है. इसके तहत एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है. स्थापना डीपीओ रतीश कुमार झा ने बताया कि चतुर्थ चरण में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर विभाग द्वारा रोक लगायी गयी थी, जो वापस ले ली गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों का सेवा पुस्त संधारण कर लिया गया है. वेतन निर्धारण व भुगतान की प्रक्रिया जारी है. एक सप्ताह के अंदर सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. बताया कि सभी पुस्तकालय अध्यक्षों का वेतन भुगतान कर दिया गया है.वेतन भुगतान का विवरणजिला परिषद शिक्षक – लक्ष्य – सेवा पुस्त – भुगतान – चतुर्थ चरण शिक्षकमाध्यमिक – 450 – 414 – 252 – 162उच्च माध्यमिक – 129 – 114 – 100 – 14पुस्तकालय अध्यक्ष – 27 – 27 – 27 – 00नगर निगम शिक्षक – लक्ष्य – सेवा पुस्त – भुगतान – चतुर्थ चरण शिक्षकमाध्यमिक – 78 – 75 – 59 – 16उच्च माध्यमिक – 58 – 58 – 58 – 00पुस्तकालय अध्यक्ष – 03 – 03 – 03 – 00नगर पंचायत शिक्षक – लक्ष्य – सेवा पुस्त – भुगतान – चतुर्थ चरण शिक्षकमाध्यमिक – 59 – 59 – 36 – 00उच्च माध्यमिक – 58 – 53 – 39 – 14पुस्तकालय अध्यक्ष – 03 – 03 – 03 – 00

Next Article

Exit mobile version