पुलिस के सामने हुई दंपति की पिटाई, परिजनों ने दिखायी दबंगई
पूर्णिया : प्रेम विवाह को लेकर नव विवाहित दंपति के साथ कसबा थाना के एएसआई राजकुमार प्रसाद ने जम कर ड्रामा किया. मामला उस समय तूल पकड़ा, जब एएसआई श्री प्रसाद ने पति-पत्नी को घसीटते हुए केहाट थाना से जबरन ले जाने की कोशिश की. इस दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी और […]
पूर्णिया : प्रेम विवाह को लेकर नव विवाहित दंपति के साथ कसबा थाना के एएसआई राजकुमार प्रसाद ने जम कर ड्रामा किया. मामला उस समय तूल पकड़ा, जब एएसआई श्री प्रसाद ने पति-पत्नी को घसीटते हुए केहाट थाना से जबरन ले जाने की कोशिश की. इस दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी और केहाट पुलिस इस मामले में लाचार दिखी.
दरअसल कसबा थाना के दोगच्छी गांव के मो फईमुद्दीन रिजवान की पुत्री शहाना रिजवान ने उसी गांव के मो इब्राहिम के पुत्र अशफाक आलम से घर से भाग कर दिल्ली में प्रेम विवाह कर लिया. इधर शहाना के पिता ने कसबा थाना में अशफाक के विरुद्ध अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया.
इस बाबत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अशफाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विवाह के समय शहाना नाबालिग थी. लगभग चार माह जेल में रहने के उपरांत अशफाक बेल पर बाहर आया और अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर पूर्णिया में रहने लगा. अशफाक डगरूआ के एक मदरसा में शिक्षक है. इधर शहाना के पिता और चाचा द्वारा पति-पत्नी को परेशान किया जाता रहा.
बीच-बीच में कसबा पुलिस भी पति-पत्नी पर परिजनों के साथ दबाव बनाती रही. अंतत: परेशान शहाना ने गुरुवार को एसपी जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायी. शहाना ने एसपी को बताया कि परिवार वाले उसके जान के पीछे पड़े हैं. अशफाक की हुई पिटाई जनता दरबार से लौट रहे पति-पत्नी को मधुबनी बाजार से पूर्व मायका वालों ने घेर कर रोक लिया और अशफाक की पिटाई शुरू कर दी.
कहा जा रहा है कि उस समय कसबा के एएसआई जो इस मामले के अनुसंधानकर्ता भी हैं, के सामने अशफाक की पिटाई होती रही. इसी प्रकरण में दोनों को केहाट थाना लाया गया, जहां दंपति के साथ दुर्व्यवहार करते हुए एएसआई द्वारा दोनों को जबरन कसबा थाना ले जाया जा रहा था. टिप्पणी दंपति को कसबा थाना भेजा जा रहा है. जहां से शहाना को महिला हेल्पलाइन भेजा जायेगा.
मामला न्यायालय में लंबित है. इस वजह से शहाना के बयान के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. रंजन कुमार सिंह, केहाट थानाध्यक्ष फोटो:- 26 पूर्णिया 16परिचय:- थाना में मौजूद दंपति व एएसआई राजकुमार प्रसाद