किसान डीजल अनुदान से वंचित
किसान डीजल अनुदान से वंचित प्रतिनिधि, कसबाडीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं किसानों में आस थी कि विधानसभा चुनाव के बाद डीजल अनुदान की राशि मिलेगी. लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी किसान डीजल अनुदान की राशि से वंचित हैं. किसानों की माने तो धान की […]
किसान डीजल अनुदान से वंचित प्रतिनिधि, कसबाडीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं किसानों में आस थी कि विधानसभा चुनाव के बाद डीजल अनुदान की राशि मिलेगी. लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी किसान डीजल अनुदान की राशि से वंचित हैं. किसानों की माने तो धान की खेती समाप्त हो गयी और अगले खेत में फसल लगाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. सूखे की मार से धान की फसल में बाली नहीं आयी. धान की फसल तो मारी ही गयी, अगले खेती कैसे होगी इसकी चिंता किसानों में देखी जा रही है. इस संदर्भ में बीडीओ लोकप्रकाश ने बताया कि जिन-जिन पंचायतों के लिए डीजल अनुदान राशि आयी है, वहां किसानों को बैंक माध्यम से राशि भेज दी गयी है.