स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ आत्मा का वास

स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ आत्मा का वास प्रतिनिधि, जलालगढ़ स्वस्थ रहें-स्वच्छता को अपनायें, स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ आत्मा का वास है आदि नारों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली निकाली. शुक्रवार को क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़, मध्य विद्यालय कनखुदिया, मध्य विद्यालय सरसोनी आदि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ आत्मा का वास प्रतिनिधि, जलालगढ़ स्वस्थ रहें-स्वच्छता को अपनायें, स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ आत्मा का वास है आदि नारों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली निकाली. शुक्रवार को क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़, मध्य विद्यालय कनखुदिया, मध्य विद्यालय सरसोनी आदि से स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) लोहिया स्वच्छता अभियान पर बच्चों के बीच कार्यशाला का आयोजन कर रैली निकाली गयी. मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोचन पासवान ने बताया कि खुले में शौच ना करे तथा शौच के बाद हाथ को साबुन या सर्फ से धोंये. अभी भी जिन बच्चों के घरों में शौचालय नहीं है वह अपने अभिभावक को इसके लिए जागरूक करें. स्वच्छता जिंदगी जीने का तरीका है. श्री पासवान ने बच्चों से कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, कार्य क्षमता में वृद्धि, जीवन स्तर में सुधार, पैसे की बचत, सिर्फ शौचालय में शौच से ही प्राप्त हो जाती है. मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक अवधेश कुमार ने कहा कि खाने के पहले और बाद, खाना बनाने के पहले और बाद हाथ की सफाई जरूरी है. यदि हाथ स्वस्थ होगा तो तन और मन स्वस्थ होगा. क्षेत्र के विभिन्न भागों में स्वच्छता जागरूकता रैली निकली जिसमें छात्रों ने ने इससे जुड़े नारे भी लगाया. इस अवसर पर जलालगढ़ के अशोक ठाकुर, माधुरी कुमारी, मो राशिद आलम, कन्हैया चौहान कनखुदिया विद्यालय के प्रधान रामलखन साह, संजय महतो, विनोद, सरसोनी विद्यालय के उमाशंकर सिंह, रूपेश रूपक, ज्योतिष सरकार अजुमुद्दीन आदि शिक्षक मौजूद थे. फोटो: 27 पूर्णिया 10परिचय-आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़ में निकाली गयी स्वच्छता रैली.

Next Article

Exit mobile version