डीइओ ने शक्षिकों को दिये भवन नर्मिाण के नर्दिेश
डीइओ ने शिक्षकों को दिये भवन निर्माण के निर्देश बायसी. विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर स्थानीय बीआरसी भवन में अनुमंडल के शिक्षकों की एक बैठकआयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम नेे की. बैठक में भवन निर्माण को लेकर सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि 2006 से अब तक जो […]
डीइओ ने शिक्षकों को दिये भवन निर्माण के निर्देश बायसी. विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर स्थानीय बीआरसी भवन में अनुमंडल के शिक्षकों की एक बैठकआयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम नेे की. बैठक में भवन निर्माण को लेकर सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि 2006 से अब तक जो भी भवन अधूरा है उसे 5 से 10 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लेने की बात कही गयी और रंग रोगन के साथ फोटोग्राफ करके 10 दिसंबर तक बिहार शिक्षा परियोजना आने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल के चार प्रखंड बायसी, बैसा, अमौर एवं डगरूआ के वैसे शिक्षक मौजूद थे,जिसका निर्माण अधुरा पड़ा हुआ है. ंबैठक में बारी-बारी से सभी प्रखंड के अधूरे भवन की चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम, सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवान झा मौजूद थे. बैठक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम एवं सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार झा ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया और वार्डेन को शौचालय की सफाई एवं स्कूल की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया . बच्चों को इंगलिश रैपीडेक्स देने की बात निर्देश दिया.फोटो: 27 पूर्णिया 3परिचय: बैठक में उपस्थित अधिकारी.