स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को कुचला, गंभीर
स्काॅर्पियो ने साइकिल सवार को कुचला, गंभीर मीरगंज. रूपौली से पूर्णिया जाने वाली स्टेट हाइवे पर धमदाहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक स्थानीय साइकिल सवार को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल 40 वर्षीय भगवान ऋषि बताया जाता है. स्थानीय लोगों रउफ, वकील ऋषि ने […]
स्काॅर्पियो ने साइकिल सवार को कुचला, गंभीर मीरगंज. रूपौली से पूर्णिया जाने वाली स्टेट हाइवे पर धमदाहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक स्थानीय साइकिल सवार को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल 40 वर्षीय भगवान ऋषि बताया जाता है. स्थानीय लोगों रउफ, वकील ऋषि ने बताया कि साइकिल सवार बाजार से घर की ओर आ रहा था. इसी बीच उजली रंग की स्कॉर्पियो बीआर 11 0050 ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही मीरगंज पुलिस बल एसआइ नंदलाल पासवान ने घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. फोटो: 27 पूर्णिया 16परिचय: घायल.