जनाजे में शामिल हुए मंत्री
जनाजे में शामिल हुए मंत्री अमौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चार बुजुर्ग का निधन हो गया. निधन की खबर पर उत्पाद व निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान शोक संवेदना प्रकट करने बुजुर्गों के घर पहुंचे. शीशाबाड़ी गांव के करीब 100 वर्षीय मुंसी ग्यासउद्दीन एवं उसी गांव के 55 वर्षीय गुलाम हैदर के अलावा […]
जनाजे में शामिल हुए मंत्री अमौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चार बुजुर्ग का निधन हो गया. निधन की खबर पर उत्पाद व निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान शोक संवेदना प्रकट करने बुजुर्गों के घर पहुंचे. शीशाबाड़ी गांव के करीब 100 वर्षीय मुंसी ग्यासउद्दीन एवं उसी गांव के 55 वर्षीय गुलाम हैदर के अलावा भेड़मारा गांव निवासी 50 वर्षीय मास्टर मुस्ताक तथा रौटा निवासी 40 वर्षीय जाहिद के जनाजा में मंत्री शामिल हुए.