सम्मान बड़े लोगों का होता है, मुझे आपका प्यार चाहिए : विधायक
सम्मान बड़े लोगों का होता है, मुझे आपका प्यार चाहिए : विधायक पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका के सम्मान में समारोह का आयोजनमहाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित था सम्मान सम्मारोह बोले विधायक, सम्मान नहीं इसे मिलन समारोह कहें कहा पूर्णिया मेरा शरीर, बनमनखी आत्मा, कोई अलग नहीं कर सकताप्रतिनिधि, बनमनखीअनुमंडल मुख्यालय स्थित अनंदी जानकी महिला महाविद्यालय […]
सम्मान बड़े लोगों का होता है, मुझे आपका प्यार चाहिए : विधायक पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका के सम्मान में समारोह का आयोजनमहाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित था सम्मान सम्मारोह बोले विधायक, सम्मान नहीं इसे मिलन समारोह कहें कहा पूर्णिया मेरा शरीर, बनमनखी आत्मा, कोई अलग नहीं कर सकताप्रतिनिधि, बनमनखीअनुमंडल मुख्यालय स्थित अनंदी जानकी महिला महाविद्यालय परिसर में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका का सम्मान समारोह आयोजित हुआ.आयोजन के लिए विधायक श्री खेमका ने महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि बनमनखी वासियों से उनका पारिवारिक संबंध है और वे स्थानीय सुमरित उच्च विद्यालय के छात्र भी रहे हैं.कहा कि सम्मान समारोह तो बड़े लोगों के लिए होता है, अपने भाई और भतीजे के लिए नहीं.आप सबों से मिल कर दिली खुशी मिली है. विधायक ने कहा है कि सम्मान के बजाय इसे मिलन समारोह की संज्ञा दी जानी चाहिए.कहा कि आप लोगों के असीम प्यार और आशीर्वाद के बदौलत ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं और आगे भी आपका आशीर्वाद चाहिए.कहा कि पूर्णिया मेरा शरीर है और बनमनखी मेरी आत्मा, किसी को अलग नहीं किया जा सकता है.कहा कि लोगों की आकांक्षा और उम्मीद को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.विधायक महाविद्यालय के संस्थापक बद्री प्रसाद साह की भूरि-भूरि प्रशंसा की.कहा कि आज के युग में जमीन का इतना बड़ा भू-भाग शिक्षा के मंदिर को दान में देकर इस शोषित, पीडि़त एवं पिछड़े इलाके की छात्राओं के जीवन को रोशन किया है.ऐसा काम महान व्यक्तित्व का धनी और उच्च विचारधारा का व्यक्ति ही कर सकता है.उन्होंने महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की समस्या सदन में उठाने का भरोसा दिलाया.कहा की अवैतनिक शिक्षकों की समस्या गंभीर है और इसका निदान होना ही चाहिए.क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे शिक्षकों के योगदान को कम कर नहीं आंका जा सकता है.कहा कि केंद्रीय अनुदान दिलाने के लिए दिल्ली एवं विश्वविद्यालय में बैठ कर आपकी समस्याओं का निदान ढूंढ़ने का प्रयास किया जायेगा.सभी की अध्यक्षता बद्री प्रसाद साह तथा मंच संचालन प्रेम किशोर कुमार ने किया.मौके पर महिला महाविद्यालय प्राचार्या ललिता कुमारी, प्रभारी प्राचार्य महेंद्र प्रसाद राय, इंटर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.फोटो : 27 पूर्णिया 20, 21परिचय : 20 – समारोह में उपस्थित विधायक21 – उपस्थित महाविद्यालय कर्मी व अन्य