25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग दंपति का अपहरण, वापस लौटी महिला

बुजुर्ग दंपति का अपहरण, वापस लौटी महिला नोट डबलर फानूस के बड़े भाई के सास-ससुर हैं बुजुर्ग दंपति जानकीनगर. विनोबा ग्राम निवासी एक बुजुर्ग दंपति की शुक्रवार की रात अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत दंपति के पुत्र अनिरुद्ध ने इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहृत उसमान(70 वर्ष) तथा उसकी पत्नी शहबुन खातून(65 […]

बुजुर्ग दंपति का अपहरण, वापस लौटी महिला नोट डबलर फानूस के बड़े भाई के सास-ससुर हैं बुजुर्ग दंपति जानकीनगर. विनोबा ग्राम निवासी एक बुजुर्ग दंपति की शुक्रवार की रात अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत दंपति के पुत्र अनिरुद्ध ने इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहृत उसमान(70 वर्ष) तथा उसकी पत्नी शहबुन खातून(65 वर्ष) बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 149/15 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. पुलिस मामले को नोट डबलिंग मामले से जोड़ कर भी देख रही है. क्योंकि अपहृत दंपति फानूस बैंक ऑफ विनोबा ग्राम के डायरेक्टर इन चीफ फानूस के बड़े भाई रब्बान के सास-ससुर बताये जाते हैं. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम अपहृता शहबुन खातून खुद ही चल कर थाने पहुंच गयी तथा अज्ञात लोगों द्वारा खुद के अपहरण की जानकारी दी. महिला ने बताया कि उनके पति को अभी भी बंधक बना कर रखा गया है. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ दिया है. पूछे जाने पर महिला ने बताया है कि उसे भागलपुर में छोड़ दिया गया था. बहरहाल अपहरण के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस जांच में जुटी है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि उसमान की बरामदगी हेतु कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. शीघ्र ही उसकी बरामदगी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें