क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता: लेसी

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता: लेसी धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र स्थित बीएनसी कॉलेज के पुराने कैंपस में विधायक लेसी सिंह का अभिनंदन समारोह शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मौके पर विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि जनता से प्राप्त आशीर्वाद के कारण ही उन्हें पुन: सेवा का मौका मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:32 PM

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता: लेसी धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र स्थित बीएनसी कॉलेज के पुराने कैंपस में विधायक लेसी सिंह का अभिनंदन समारोह शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मौके पर विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि जनता से प्राप्त आशीर्वाद के कारण ही उन्हें पुन: सेवा का मौका मिला है. कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. जदयू नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा विकास के लिए कई कदम उठाये गये हैं. शेष योजनाओं पर भी कार्य जारी है. वहीं पार्टी महासचिव व पूर्व मुखिया शरत चंद्र ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने विकास का साथ दिया है. लिहाजा जनता के सपनों को साकार करने का प्रयास किया जायेगा. प्रदेश महासचिव बब्बू झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ राजनेताओं द्वारा घटिया शब्दों का प्रयोग किया गया. धन बल का भी प्रयोग हुआ. लेकिन जनता ने आखिर विकास को ही चुना, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, कांग्रेस के त्रिवेणी सिंह, छोटू ठाकुर, वसीम कमाली, चंद्रदेव पासवान आदि मौजूद थे. फोटो:-28 पूर्णिया 30 एवं 31परिचय:- 30- संबोधित करती विधायक 31- उपस्थित भीड़

Next Article

Exit mobile version