मैक्स 7 ने किया सीएमइ का आयोजन

मैक्स 7 ने किया सीएमइ का आयोजन दवाओं का ओवरडोज घातक : डॉ डे प्रतिनिधि, पूर्णिया मैक्स 7 द्वारा शनिवार की शाम सीएमइ का आयोजन कौशिकी होटल परिसर में किया गया. इस मौके पर मुख्य वक्ता डाॅ जयदीप डे व डाॅ अरुंधति दास गुप्ता थे, दोनों पूर्व में मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत थे. थाइराइड व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:38 PM

मैक्स 7 ने किया सीएमइ का आयोजन दवाओं का ओवरडोज घातक : डॉ डे प्रतिनिधि, पूर्णिया मैक्स 7 द्वारा शनिवार की शाम सीएमइ का आयोजन कौशिकी होटल परिसर में किया गया. इस मौके पर मुख्य वक्ता डाॅ जयदीप डे व डाॅ अरुंधति दास गुप्ता थे, दोनों पूर्व में मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत थे. थाइराइड व डायबिटिज विशेषज्ञ डाॅ गुप्ता ने रोगियों के ऑपरेशन के पूर्व होने वाली परेशानी तथा उसके समाधान पर प्रकाश डाला. कहा कि ऑपरेशन के वक्त नियमों का पालन हो तथा निर्धारित मात्रा में दवा दी जाये तो परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.उपचार के लक्षणों को समझें ब्रेन स्ट्रोक, माइग्रेन व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डाॅ डे ने कहा कि सभी को हेडेक की समस्या है लेकिन इसके उपचार के लिए हेडेक के प्रकार और लक्षणों को समझना होगा. सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति को किसी खास तत्व से एलर्जी होती है, इसका उपचार यही है कि उस तत्व से दूरी बनाये रखें. इसके अलावा दवाओं का ओवरडोज भी घातक साबित हो सकता है. उन्होंने अन्य सावधानी तथा उपचार के तरीकों पर भी प्रकाश डाला. इस मौके पर मैक्स 7 के निदेशकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से चिकित्सकों का ज्ञानवर्धन होता है तथा वे उपचार के आधुनिक तरीकों से अवगत होते हैं. इससे मरीजों का बेहतर उपचार संभव है. निदेशकों ने पूर्णिया वासियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों को प्राप्त जानकारियों का उपयोग उपचार के लिए करने की अपील की.मौके पर मैक्स 7 के निदेशक डा बीके सिंह, डा मुकेश कुमार, डाॅ अशोक सिन्हा, अमित सिन्हा, गौतम सिन्हा आदि मौजूद थे.फोटो : 30 पूर्णिया 27परिचय : सीएमइ में मौजूद निदेशक व अन्य.

Next Article

Exit mobile version