profilePicture

विधायक ने किया सड़कों का निरीक्षण

विधायक ने किया सड़कों का निरीक्षण प्रतिनिधि, बायसी प्रखंड अंतर्गत कई सड़कों का निरीक्षण विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने किया. असजा मबैया पंचायत के असजा से पुण्डालय में बन रही सड़क जिसके बीच में एक पाइप वाला डायवर्सन बना है और डायवर्सन के ऊपर ही बेडमिसाली बिछा दिया गया है,जो कभी भी टूट सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

विधायक ने किया सड़कों का निरीक्षण प्रतिनिधि, बायसी प्रखंड अंतर्गत कई सड़कों का निरीक्षण विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने किया. असजा मबैया पंचायत के असजा से पुण्डालय में बन रही सड़क जिसके बीच में एक पाइप वाला डायवर्सन बना है और डायवर्सन के ऊपर ही बेडमिसाली बिछा दिया गया है,जो कभी भी टूट सकता है. सहायक अभियंता रामनाथ सुमन ने जब उसे देखा तो डायवर्सन के ऊपर 1 फीट ऊंचा करने का निर्देश संवेदक देते हुए पीचिंग करने के लिए कहा. कनीय अभियंता मनोज कुमार ने दूरभाष पर संवेदक को यह जानकारी दी. नियामतपुर से मथरापुर में भी सड़क कई जगह डाउन है उसे भी उठाने के लिए कहा गया. बरेली गांव जाने वाली सड़क को भी पुल के लेवल से मिलाने के लिए कहा गया. फोटो: 29 पूर्णिया 3परिचय: सड़क का निरीक्षण करते विधायक.

Next Article

Exit mobile version