एक ही रात छह पान दुकानों से चोरी
एक ही रात छह पान दुकानों से चोरी पूर्णिया. एक ही रात कचहरी परिसर स्थित छह पान दुकानों में चोरी की घटना घटी. इसमें चोरों ने नगदी सहित पान मसाला व गुटखा की भी चोरी कर ली. सभी दुकानदारों को घटना की जानकारी रविवार दोपहर बाद मिली. पीड़ित दुकानदारों में कोर्ट स्टेशन निवासी गंगा साह […]
एक ही रात छह पान दुकानों से चोरी पूर्णिया. एक ही रात कचहरी परिसर स्थित छह पान दुकानों में चोरी की घटना घटी. इसमें चोरों ने नगदी सहित पान मसाला व गुटखा की भी चोरी कर ली. सभी दुकानदारों को घटना की जानकारी रविवार दोपहर बाद मिली. पीड़ित दुकानदारों में कोर्ट स्टेशन निवासी गंगा साह व उसका पुत्र अमित साह, ओली टोला निवासी दीपक पासवान, मधुबनी शिव धाम निवासी वीरन पासवान, कचहरी परिसर के प्रभाकर एवं जीतू शामिल है.दुकानदारों ने बताया कि चोरी की यह तीसरी घटना है.चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर सभी सामान व नगद 03 हजार रुपये की चोरी की.गौरतलब है कि सभी पान दुकान कचहरी मार्ग स्थित बार लाइब्रेरी के सामने अवस्थित है.रविवार को न्यायालय बंद रहने के कारण दुकानदार दोपहर बाद दुकान खोलने पहुंचे, जिसके बाद घटना की जानकारी मिली.फोटो : 29 पूर्णिया 29परिचय : पान दुकान जहां चोरी हुई.