7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर गांव में गहराता जा रहा मेला जमीन का विवाद

नारायणपुर गांव में गहराता जा रहा मेला जमीन का विवाद जानकीनगर : थाना क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत स्थित नारायणपुर वार्ड संख्या 01 स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में अगहन पंचमी के शुभ अवसर पर लगने वाले मेला का विवाद गहराता जा रहा है. इस जमीन को लेकर महादलित एवं तथाकथित भू-स्वामी आमने सामने […]

नारायणपुर गांव में गहराता जा रहा मेला जमीन का विवाद

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत स्थित नारायणपुर वार्ड संख्या 01 स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में अगहन पंचमी के शुभ अवसर पर लगने वाले मेला का विवाद गहराता जा रहा है. इस जमीन को लेकर महादलित एवं तथाकथित भू-स्वामी आमने सामने हैं.महादलित परिवार यहां मेला के आयोजन को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.

वही भूस्वामी मेला के आयोजन को लेकर तैयार नहीं दिख रहा है.महादलितों ने की थाना में शिकायत मंदिर के आसपास बसे महादलित बस्ती में रहने वाले महादलितों का कहना है कि तीस वर्ष पूर्व से ही इस जमीन पर मेला का आयोजन होता रहा है.महादलितों ने तथाकथित भूस्वामी पर मेला के आयोजन में रूकावट डालने का आरोप लगाया.

कहा कि मेला लगने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा जबरन जमीन खाली कराया गया और जान से मारने की धमकी दी जा रही है.मामले को लेकर 35 महादलितों ने जानकीनगर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.राम-जानकी विवाहोत्सव पर लगता है मेलावर्तमान समय में नारायणपुर वार्ड संख्या 01 में करीब 400 से 500 की आबादी बसती है.

जिसमें करीब 65 से 70 महादलित परिवार शामिल है.बस्ती में महादलित टोला के समीप राम-जानकी का एक कच्चा मंदिर निर्मित है.मंदिर में अगहन पंचमी के मौके पर राम-जानकी के विवाहोत्सव का आयोजन होता है.इस मौके पर भव्य मेला भी सजता है.मेला का आयोजन मूल रूप से पड़ोस के महादलित परिवार ही करते हैं.

वही दूर-दराज से भी काफी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं.जमीन में बना है मंदिर, बगल में है रंगमंच महादलित बस्ती के बगल में खाली जमीन का एक टुकड़ा है जिसमें भगवान राम-जानकी का मंदिर अवस्थित है.मंदिर के पास ही एक रंगमंच निर्मित है.मंदिर का भवन कच्चा है.लिहाजा ग्रामीणों द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

मंदिर निर्माण में लगे महादलितों ने बताया कि कच्चा मकान होने के कारण प्रतिवर्ष लोगों द्वारा आर्थिक व श्रम दान किया जाता है.सभी के सहयोग से मंदिर का पक्का भवन निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है.न्यायालय में किया था स्मामित्व से इनकारजानकारी अनुसार मंदिर की जमीन धरणीधर साह की थी.जिस पर वर्ष 1987 में महादलितों द्वारा घर बना लिया गया.

उस वक्त मामले को लेकर बनमनखी थाना में धरणीधर साह ने 29 महादलितों के विरुद्ध बनमनखी थाना कांड संख्या 149/87 दर्ज करायी थी.न्यायालय में दर्ज जीआर 1439/87 में अपनी गवाही के दौरान बिंदेश्वरी यादव ने यह माना था कि उक्त जमीन धरनीधर साह की है और इससे उनका कोई वास्ता नहीं है.

उन्होंने यह भी बताया था कि जमीन खरीद को लेकर भी भूस्वामी से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.उन्होंने न्यायालय को बताया था कि आधी जमीन खाली है और वर्तमान में इस जमीन पर मां जानकी की पूजा होती है.साथ ही यहां मेला भी आयोजित होता है.श्री यादव के बयान को करीब 28 वर्ष बीत चुके हैं.

अब परिजन कर रहे हैं दावाजिस जमीन को लेकर बिंदेश्वरी यादव द्वारा न्यायालय में स्वामित्व से इनकार कर दिया गया था.उसी जमीन पर उनके पुत्र सुखनंदन यादव ने अपना दावा ठोक दिया है, जिससे विवाद गहरा गया है.महादलितों का कहना है कि उक्त जमीन में उनके पूर्वजों ने घर बनाया था और उन्हें यहां बसने के लिए सरकार द्वारा परचा भी निर्गत किया गया है.महादलितों को इंदिरा आवास भी आवंटित की गयी है.

महादलित भगवान राम-जानकी मंदिर तथा दीनाभद्री मंदिर को लेकर काफी संवेदनशील दिख रहे हैं.क्या कहते हैं बुजुर्ग महादलित रबड़ी देवी (80), भत्तो ऋषिदेव (65), कुमिया देवी (70), पुरनी देवी (70), उर्मिला देवी (50) का कहना है कि करीब 30 वर्षों से इस जमीन पर मेला का आयोजन होता रहा है.बुजुर्गों ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा ही यहां घर बनाया गया था.

लंबी अवधि से मेला का आयोजन हो रहा है.वही दूसरे पक्ष की मानें तो जमीन पर कभी भी मेला का आयोजन नहीं हुआ है.गांव में मेला का आयोजन विद्यालय मैदान में होता है.महादलितों द्वारा किया गया दावा बिलकुल गलत है.फोटो: परिचय- 29 पूर्णिया 30 -मेला प्रांगण में खड़े महादलित 31- मंदिर निर्माण में लगे महादलित 32- राम-जानकी का कच्चा मंदिर 33- बुजुर्ग महादलित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें