प्रांतीय खेलकूद महोत्सव में शामिल हुए 12 जिले के 378 खिलाड़ी

प्रांतीय खेलकूद महोत्सव में शामिल हुए 12 जिले के 378 खिलाड़ी पूर्णिया : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 जिलों के 378 खिलाड़ी शामिल हुए.जिसमें 266 पुरुष व 112 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक विजय खेमका, चैंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:47 PM

प्रांतीय खेलकूद महोत्सव में शामिल हुए 12 जिले के 378 खिलाड़ी

पूर्णिया : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 जिलों के 378 खिलाड़ी शामिल हुए.जिसमें 266 पुरुष व 112 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक विजय खेमका, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जगतलाल वैश्यंत्री, नीलम अग्रवाल, मुकेश जायसवाल व मायाराम उरांव ने किया.

मौके पर बाबा साहब डा भीमराव अंबेदकर के तेलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय खेलकूद प्रमुख मुकेश हेम्ब्रम ने बताया कि 400 मीटर रीले रेश, तीरंदाजी, मैराथन, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, कूद आदि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु रांची भेजा जायेगा.

जहां 27 दिसंबर से प्रतियोगिता आयोजित होगी.कार्यक्रम के दौरान संयोजक सुमित लोहिया, राम स्वरूप प्रसाद, बाबू लाल टुडू, चंद्र लाल टुडू, विकास सोरेन, राजेश उरांव, रितेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार, विनोद उपाध्याय, प्रबोध कुमार नंद आदि मौजूद थे.

इन जिलों से आये थे खिलाड़ीप्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में सूबे के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, बेतिया, बगहा, रोहतास, कैमूर, जमुई, मुंगेर, बांका व भागलपुर जिला के प्रतिभागी शामिल हुए.

सभी जिलों की भागीदारी लगभग सभी विधाओं में रही.खो-खो व तीरंदाजी में लड़कियां आगेराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग सभी विधाओं में यूं तो पुरुष खिलाड़ी पीछे नहीं थे.लेकिन खो-खो और तीरंदाजी में महिला खिलाडि़यों का ही जलवा रहा.सटीक निशाना और बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत महिला खिलाडि़यों ने सभी को कायल कर दिया.समाचार प्रेषण तक कई विधाओं में प्रतियोगिता जारी थी.

वही प्रतियोगिताओं में महिला खिलाडि़यों ने भी अपने जौहर से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.दौड़ और कूद में पुरुष रहे हावी100 मीटर से लेकर 400 मीटर दौड़ तक युवकों का दबदबा रहा.वही कूद, गोला फेंक तथा कबड्डी में वनवासी कल्याण आश्रम के युवक शुरुआत से ही हावी रहे.400 मीटर के दौड़ में भागलपुर ने बाजी मारी.

वही कबड्डी में जिला वार खिलाडि़यों में कई राउंड चलता रहा.खिलाडि़यों में खेल के प्रति गजब का उत्साह दिखा.शाम ढ़ल जाने के बावजूद अधिकतर विधाओं में निर्णय नहीं हो सके.तीन ग्रुप में बंटे थे खिलाड़ीप्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे खिलाडि़यों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था.12 से 16 वर्ष तक के खिलाडि़यों को सब जूनियर टीम में रखा गया था.

जबकि 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी जूनियर टीम में शामिल थे.वही 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडि़यों को सीनियर टीम में रखा गया था.सभी विधाओं में भिन्न आयु वर्ग के खिलाडि़यों की प्रतियोगिता अलग-अलग आयोजित की गयी.फोटो: 29 पूर्णिया 44-तीरंदाजी में भाग लेते खिलाड़ी45-कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी 46-तीरंदाजी करते खिलाड़ी.

Next Article

Exit mobile version