21 फरवरी को वार्षिकोत्सव का आयोजन
21 फरवरी को वार्षिकोत्सव का आयोजन पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की ध्यक्षता में रविवार को डगरुआ स्थित बिहार पब्लिक एकेडमी परिसर में हुई. बैठक के दौरान संघ द्वारा 07 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें आरटीइ के तहत अनिबंधित विद्यालयों के निबंधन हेतु […]
21 फरवरी को वार्षिकोत्सव का आयोजन पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की ध्यक्षता में रविवार को डगरुआ स्थित बिहार पब्लिक एकेडमी परिसर में हुई. बैठक के दौरान संघ द्वारा 07 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें आरटीइ के तहत अनिबंधित विद्यालयों के निबंधन हेतु समुचित प्रयास तथा अनुमंडल स्तर पर संघ द्वारा ठंड से बचाव के लिए गरीब के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 21 फरवरी को संगठन के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सदस्य विद्यालयों में 20 से 27 जनवरी के बीच साइंस व जेनरल स्टडी पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता आयोजित करने तथा 27 दिसंबर को नेवालाल चौक के समीप स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में अगली बैठक आयोजित करने निर्णय लिया गया.मौके पर संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सभी सदस्य विद्यालयों के निदेशकों को सदस्यता प्रमाणपत्र हस्तगत कराया गया. साथ ही मद्यपान निषेध दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा सूबे में शराबबंदी की घोषणा के लिए उन्हें साधुवाद दिया गया.आयोजिक विद्यालय के निदेशक मो मेहराजुल हक द्वारा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस मौके पर संघ के सचिव मो नईम चांद, उपाध्यक्ष कलीमउद्दीन, महासचिव डाॅ अजहर आलम, वैधानिक सलाहकार मो आरीफ, कोषाध्यक्ष मो कुरबान, बायसी अनुमंडल अध्यक्ष मो जलील अख्तर, सचिव राजेश कुमार सिंह, कसबा-जलालगढ़ के सचिव निर्मल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.फोटो : 30 पूर्णिया 8परिचय : बैठक में उपस्थित सदस्य.