244 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तीन शक्षिकों के भरोसे
244 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तीन शिक्षकों के भरोसे बैसा. मध्य विद्यालय औरा में 244 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन इन छात्रों की पढ़ाई की जिम्मेवारी महज तीन शिक्षकों के कंधे पर है. विद्यालय प्रधान शिवनाथ सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कठिनाई होती है. 02 वर्गों के छात्र-छात्राओं को […]
244 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तीन शिक्षकों के भरोसे बैसा. मध्य विद्यालय औरा में 244 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन इन छात्रों की पढ़ाई की जिम्मेवारी महज तीन शिक्षकों के कंधे पर है. विद्यालय प्रधान शिवनाथ सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कठिनाई होती है. 02 वर्गों के छात्र-छात्राओं को एक ही कमरे में पढ़ाने की मजबूरी है. कहा कि उनके अलावे सहायक शिक्षक अनवारूल हक एवं शिक्षिका रन्नू जैन पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में 06 कमरे हैं. इसके अलावे 04 शौचालय, 01 चापाकल तथा विद्यालय में बाउंड्री वाल भी हैं. विद्यालय के सचिव सबीरा खातून, अब्दुल रहमान, शौकत अली, मेजर आलम, आफाक आलम, महफूज आलम, नूर आलम, अब्दुल सलाम, अमीरूद्दीन, तनवीर आलम, शालेहा आदि ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं.