सासाराम से भगायी युवती को पुलिस ने पकड़ा
सासाराम से भगायी युवती को पुलिस ने पकड़ा प्रतिनिधि, पूर्णियाफिनाइल बेचने वाले एक युवक ने सासाराम की एक युवती को भगा कर पूर्णिया लाया और उसे कहीं बेचने की योजना बना रहा था. सहायक खजांची पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को दबोच लिया. युवती का नाम रेहाना खातून है, जो सासाराम के कदमा […]
सासाराम से भगायी युवती को पुलिस ने पकड़ा प्रतिनिधि, पूर्णियाफिनाइल बेचने वाले एक युवक ने सासाराम की एक युवती को भगा कर पूर्णिया लाया और उसे कहीं बेचने की योजना बना रहा था. सहायक खजांची पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को दबोच लिया. युवती का नाम रेहाना खातून है, जो सासाराम के कदमा की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दुर्गापुर(पश्चिम बंगाल) का मुख्तार आलम पूर्णिया के खुश्कीबाग स्थित एक धर्मशाला में रह कर फिनाइल बेचता है. इस दौरान मुख्तार का मोबाइल पर रेहाना से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ और वह सासाराम पहुंच कर उसे पूर्णिया ले आया. बताया गया कि मुख्तार आलम की पूर्व में दो शादी हो चुकी है. पहली पत्नी के देहांत के बाद उसने दूसरी शादी शोभा बीबी से रचायी है. फिनाइल के थोक विक्रेता और मुख्तार के मालिक दुर्गापुर के मो मोफिज व उसकी पत्नी मुसलिमा बीबी बहरहाल पूर्णिया में रह रही है. उक्त दोनों को इस तथ्य की जानकारी मिली. मो मोफिज ने इस बात की सूचना मो मुख्तार की पत्नी को दिया. उसके बाद मुख्तार की पत्नी शोभा पूर्णिया पहुंच गयी. पत्नी शोभा के पहुंचते ही उसका मुख्तार से रेहाना को लेकर विवाद शुरू हुआ और मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों को हिरासत में लेकर थाना लायी. इस मामले की पूछताछ जारी है. फोटो:- 30 पूर्णिया 19,20परिचय:- 19-रेहाना 20-मुख्तार ——————–एसपी ने दिया गहन वाहन जांच का आदेश पूर्णियात्रपुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सोमवार को सभी थानाध्यक्ष को शाम 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक सघन वाहन जांच का आदेश दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि वाहन जांच में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.