नकली ब्रांडेड नारियल तेल कारोबारी गिरफ्तार
पूर्णिया : ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नारियल तेल कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारोबारी के घर से करीब 100 डब्बा ब्रांडेड कंपनी के नाम से तैयार नकली नारियल तेल भी बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर सहायक खजांची पुलिस ने कारोबारी को बाड़ीहाट स्थित उसके घर से […]
पूर्णिया : ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नारियल तेल कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारोबारी के घर से करीब 100 डब्बा ब्रांडेड कंपनी के नाम से तैयार नकली नारियल तेल भी बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर सहायक खजांची पुलिस ने कारोबारी को बाड़ीहाट स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
नकली नारियल तेल कारोबारी का नाम भुवनेश्वर प्रसाद साह उर्फ मुन्ना बताया जा रहा है. वह पिछले एक वर्ष से नकली नारियल तेल का कारोबार कर रहा था. बरामद तेल के डब्बों पर निहार नारियल तेल का लोगो है. गिरफ्तार करोबारी साह मूलत: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल बाड़ीहाट स्थित अपने ससुराल में रहता है.
इससे पूर्व वे डाबर दंत मंजन के नाम से नकली मंजन बाजार में आपूर्ति करता था. मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी भुवनेश्वर पूर्व में मानसी में किराना दुकान व आटा चक्की मील का संचालन करता था. घाटे में रहने के कारण वे वहां से अपने ससुराल आकर रहने लगा. यहां वह बजाज अल्मांड के नाम से नकली तेल का कारोबार भी कर चुका है.
गिरफ्तार कारोबारी ने नकली कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह कोलकाता के थोक विक्रेता से नारियल तेल के पांच लीटर का डब्बा लेकर उसे निहार नाम के नारियल तेल के डब्बे में भर कर ग्रामीण हाट के दुकानदारों को आपूर्ति किया करता था.
बताया कि अररिया जिले के जोकीहाट एवं कलिया गंज के ग्रामीण हाटों में तेल की आपूर्ति की जाती थी. ब्रांडेड नारियल तेल के खाली डब्बे वे कबाड़ी की दुकान से खरीदते थे. टिप्पणी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का अनुसंधान जारी है. मामले में आपूर्ति विभाग की भी राय ली जा रही है. प्रशांत भारद्वाज, थानाध्यक्ष, सहायक खजांची थाना फोटो:- 1 पूर्णिया 9परिचय:- गिरफ्तार भुवनेश्वर प्रसाद साह