वश्वि एड्स दिवस पर नहीं हुआ सरकारी कार्यक्रम
विश्व एड्स दिवस पर नहीं हुआ सरकारी कार्यक्रम प्रतिनिधि, पूर्णियाएड्स भले ही जानलेवा रोग है, लेकिन ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग भी इसके प्रति लापरवाह है. इसका ताजा उदाहरण विश्व एड्स दिवस के मौके पर देखने को मिली. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए न तो सरकारी स्तर पर कोई कार्यक्रम […]
विश्व एड्स दिवस पर नहीं हुआ सरकारी कार्यक्रम प्रतिनिधि, पूर्णियाएड्स भले ही जानलेवा रोग है, लेकिन ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग भी इसके प्रति लापरवाह है. इसका ताजा उदाहरण विश्व एड्स दिवस के मौके पर देखने को मिली. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए न तो सरकारी स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया और न ही किसी स्वयंसेवी संस्थानों में किसी प्रकार की कोई गतिविधि दिखी. इस प्रकार पहली बार अब तक चली आ रही परंपरा समाप्त हो गयी. सदर अस्पताल में भी नहीं हुआ कार्यक्रमसदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग से हर साल एक गैर सरकारी संस्थान की ओर से एड्स जागरूकता रैली निकाली जाती थी. किंतु इस वर्ष जागरूकता के लिए किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. वहीं दूसरी ओर जिला एड्स कार्यालय में एड्स कर्मी रेड रिबन लगा कर कार्य करते थे और लोगों के बीच सुरक्षा व प्रचार सामग्री का वितरण करते थे. वह भी इस वर्ष देखने को नहीं मिला. विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सदर अस्पताल के गेट पर काउंटर लगा कर कोंडोम एवं पंपलेट वितरण करने की प्रथा थी, जो दिखायी नहीं दी. हरदा, गुलाब बाग आदि स्थानों पर एड्स जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे. मंगलवार को हर जगह सन्नाटा पसरा रहा.कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटकविश्व एड्स दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सारण के कलाकारों द्वारा एड्स पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘ सुंदरी की चाहत ‘ का मंचन किया गया. इस नाटक के माध्यम से रोजी-रोटी के लिए परदेश पलायन की व्यथा दर्शायी गयी थी. जहां से सौगात के रुप में लोग एड्स को लेकर आते हैं. नाटक में गीत ‘बची रहियो यारी से, बिके वाली नारी से….’ ने लोगों की ताली खूब बटोरी. नाटक की प्रस्तुति बुद्धराम राय सेवा संस्थान, सारण के द्वारा की गयी. इन्हीं कलाकारों ने बस स्टैंड में भी नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया.फोटो:- 01 पूर्णिया 08परिचय:- नाटक करते कलाकार