खेलों के अनुरुप खेल मैदान को विकसित करने की मांग
खेलों के अनुरुप खेल मैदान को विकसित करने की मांग प्रतिनिधि, पूर्णियाबिहार क्रिकेट संघ के सदस्य मजहर हुसैन एवं पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हरिओम झा ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर जिले के तमाम खेल मैदानों को खेलों के अनुरूप विकसित करने की मांग की है.डीएम को लिखे पत्र में संघ ने […]
खेलों के अनुरुप खेल मैदान को विकसित करने की मांग प्रतिनिधि, पूर्णियाबिहार क्रिकेट संघ के सदस्य मजहर हुसैन एवं पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हरिओम झा ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर जिले के तमाम खेल मैदानों को खेलों के अनुरूप विकसित करने की मांग की है.डीएम को लिखे पत्र में संघ ने कहा है कि पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित सभी खेल मैदान अत्यन्त जर्जर है. जिसमें कोई भी खेल नहीं खेला जा सकता है. आने वाले समय में बड़े प्रतियोगिता का आयोजन होना है. डीएसए ग्राउंड,गर्ल्स हाई स्कूल मैदान, पोलिटेक्निक मैदान, जिला स्कूल स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, पुलिस लाइन, पूर्णिया कॉलेज खेल मैदान आदि में मैदानों, कमरा, गैलरी, बिजली, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पीने का पानी, आदि की व्यवस्था और दर्शकों एवं खिलाड़ियों के लिए शेड आदि की आवश्यकता है. संघ ने यह भी मांग किया है कि जिला खेल संघ को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है. खेल मैदानों का निरीक्षण करने में एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, मो नैयर अली, हरिओम झा, उमेश प्रसाद सिंह पुट्टू एस एस प्रसाद पिंटु, मो मंजर आलम, एस एस सिंह, गुड्डू, शिवाशिष चक्रवर्ती ,अजय कुमार सिंहा,अजित सिंह आदि मौजूद थे.