कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया : जानकीनगर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान देशी कट्टा के साथ भाग रहे चार अपराधियों में से एक अपराधी को दबोच लिया. पकड़ा गया अपराधी थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोबा ग्राम का मो युसुफ बताया जा रहा है. पुलिस ने अपराधी से एक मोबाइल व बगैर नंबर का एक होंडा साइन बाइक भी बरामद […]
पूर्णिया : जानकीनगर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान देशी कट्टा के साथ भाग रहे चार अपराधियों में से एक अपराधी को दबोच लिया. पकड़ा गया अपराधी थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोबा ग्राम का मो युसुफ बताया जा रहा है. पुलिस ने अपराधी से एक मोबाइल व बगैर नंबर का एक होंडा साइन बाइक भी बरामद किया है.
जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि जानकीनगर गश्ती पुलिस ने विनोबा ग्राम मुख्य सड़क स्थित ईटहरी पोखर के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधी को देखा. सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. गश्ती पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगा. पुलिस बलों ने अपराधियों का पीछा किया.
अंधेरा होने के कारण तीन अपराधी भागने में सफल रहा. जबकि एक अपराधी मो अजमेर को पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी के क्रम में मो अजमेर के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष देवराज के अलावा अनि मुकेश कुमार, सअनि सोबराती हुसैन एवं सशस्त्र बल शामिल था.
गिरफ्तार अपराधी पैसे उगाही के आरोप में एक गिरफ्तारप्रतिनिधि, पूर्णिया.चक्रवाती तूफान प्रभावित परिवारों से अनुदान के नाम पर रूपये उगाही मामले में सदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 के मो सोहित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त वार्ड सदस्य मीना बेगम के पति हैं.
सदर थाना कांड संख्या 193/15 के वादी पवन कुमार पवन के आवेदन के आधार पर मो सोहित पर स्थानीय लोगों के विरुद्ध चक्रवाती तूफान प्रभावित परिवारों से राहत दिये जाने को लेकर पैसा उगाही का आरोप है.
पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के निर्देशानुसार सोमवार की रात्रि थानाध्यक्ष उदय कुमार ने छापेमारी कर सोहित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.