किसानों के बीच बीज का वितरण
किसानों के बीच बीज का वितरण प्रतिनिधि, बैसा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा गरमा धान बीज कीट एवं एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत बीज का वितरण किया गया. कृषि समन्वयक संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि गरमा धान सरकार से निर्धारित मात्रा 6 किलोग्राम व वर्मी कंपोस्ट 30 […]
किसानों के बीच बीज का वितरण प्रतिनिधि, बैसा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा गरमा धान बीज कीट एवं एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत बीज का वितरण किया गया. कृषि समन्वयक संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि गरमा धान सरकार से निर्धारित मात्रा 6 किलोग्राम व वर्मी कंपोस्ट 30 किलोग्राम आदि सामान के बदले 2680 रुपया लिया जाता है. उक्त रूपया फिर किसानों के खाते में भेज दिया जायेगा. वहीं गेहूं बीज 20 किलोग्राम के बदले 540 रुपया लिया जाता है एवं इस रुपया का 90 प्रतिशत रुपया किसान के खाते में भेज दिया जायेगा.