चावल व्यवसायी लूटकांड के उद्भेदन हेतु टीम गठित
चावल व्यवसायी लूटकांड के उद्भेदन हेतु टीम गठित पूर्णिया. गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में हुए 30 लाख रुपये लूट की घटना को एसपी निशांत कुमार तिवारी गंभीरतापूर्वक लिया है. संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये रुपये की बरामदगी हेतु सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम […]
चावल व्यवसायी लूटकांड के उद्भेदन हेतु टीम गठित पूर्णिया. गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में हुए 30 लाख रुपये लूट की घटना को एसपी निशांत कुमार तिवारी गंभीरतापूर्वक लिया है. संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये रुपये की बरामदगी हेतु सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारियों में केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, बायसी थानाध्यक्ष टीपी सिंह, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार, रौटा थानाध्यक्ष विधान चंद्र शामिल हैं. कांड के उद्भेदन में तकनीकी शाखा के रूपेश वर्मा एवं आदित्य कुमार को भी शामिल किया गया है. एसपी श्री तिवारी ने गठित टीम के सभी पदाधिकारियों को कांड का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया है.