21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में महिला की मौत

रास्ते के विवाद में महिला की मौत कसबा. रास्ते के विवाद में बेटे को बचाने गयी मां की मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के महलदार टोल की बतायी जाती है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चांदनी चौक महलदार टोल में रास्ते को लेकर सतमी देवी और उनके पुत्र […]

रास्ते के विवाद में महिला की मौत कसबा. रास्ते के विवाद में बेटे को बचाने गयी मां की मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के महलदार टोल की बतायी जाती है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चांदनी चौक महलदार टोल में रास्ते को लेकर सतमी देवी और उनके पुत्र रोहित कुमार से पूर्व से ही गांव के महेंद्र महलदार, मनीष महलदार, बैजनाथ महलदार, उमा देवी, विद्यानंद महलदार से हमेशा बकझक होती रहती थी. इस मामले को लेकर कसबा थाना में आवेदन भी दिया गया था. पुलिस के पहुंचने पर वे लोग आपसी समझौता भी कर लिया था, लेकिन विगत 22 नवंबर को फिर रास्ते को लेकर रोहित कुमार व महेंद्र महलदार, मनीष महलदार, बैजनाथ महलदार, उमा देवी, विद्यानंद महलदार लड़ाई शुरू हो गया. जब उक्त आरोपियों ने मिल कर रोहित कुमार को मारने लगा तो रोहित की मां सतमी देवी (65) ने बेटे को बचाने पहुंची. बचाने के क्रम में सतमी देवी को जोरदार धक्का लगा. आरोपी लोगों ने बेटे को छोड़ मां को मारना प्रारंभ कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसे इलाज हेतु पूर्णिया ले गया. पूर्णिया से रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सतमी देवी की मौत हो गयी. इधर कसबा थाना के सअनि राज कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 25/015 के तहत धारा 302 दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. मृतका का पोस्टमार्टम करा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें