नशा मुक्त समाज देश के लिए हितकारी: डा अरुण

नशा मुक्त समाज देश के लिए हितकारी: डा अरुण प्रतिनिधि, बनमनखीनशा मुक्त समाज का निर्माण देश हित में जरूरी है. नशा का सेवन कर इंसान अपना वजूद तो खोता ही है अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं आश्रितों का जीवन भी अंधेरे में ढकेल देता है. उक्त बातें मद्य निषेध औषधालय के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:21 PM

नशा मुक्त समाज देश के लिए हितकारी: डा अरुण प्रतिनिधि, बनमनखीनशा मुक्त समाज का निर्माण देश हित में जरूरी है. नशा का सेवन कर इंसान अपना वजूद तो खोता ही है अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं आश्रितों का जीवन भी अंधेरे में ढकेल देता है. उक्त बातें मद्य निषेध औषधालय के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरुण कुमार सिंह यादव ने कही. श्री यादव दलित आदिवासी महिला सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मद्य निषेध से जुड़े कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों से कही. अपने संबोधन में डा अरुण ने कहा कि मद्यपान करना या ना करना इंसान के ऊपर निर्भर करता है. मद्य पान करने वाला अगर यह सोच ले की हमारे पीछे अन्य कई जिंदगी निर्भर करती है तो शायद वो कभी भी जीवन में नशा का शिकार नहीं होगा. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे सूबे में 01 अप्रैल 2016 से शराबबंदी की घोषणा कर सराहनीय कदम उठाया है. मद्य निषेध कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय कर्मियों को औषधालय के द्वितीय चिकित्सा पदाधिकारी डा मुरली प्रसाद साह ने भी संबोधित किया. अपने संबोधन में डा साह ने कहा कि नशा से मुक्त समाज निर्माण में हम अपना शत प्रतिशत योगदान देकर इस कुप्रथा से समाज को निजात दिलाने की अपनी कोशिश जारी रखेंगे. मद्य निषेध कर्मियों से गांवों में घूम घूम कर इस अभियान को अनवरत चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि नशा सेवन से आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक क्षति तो होती ही है साथ ही साथ नशा करने वालों का परिवार भी तिनके की तरह बिखर जाता है. उन्होंने कहा कि नशा से होनेवाली बीमारियों के बारे में भी गांवों में इसकी जानकारी शिविर लगा कर दी जायेगी. बैठक में उपस्थित लक्ष्मी कुमारी, अंजना कुमारी, रिंकू कुमारी, गीता कुमारी, हीरा कुमार, अनंत कुमार राय, भुटाय पासवान, महेश राम, साकेत नयन, रंजन कुमार, संजीव कुमार, संजय कुमार, उमा शंकर चौरसिया, उमेश राय, अनिल साह, सुरेंद्र राम एवं उपेंद्र शर्मा से दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन किये जाने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version