अंचल कार्यालय से तीन कंप्यूटर की चोरी
अमौर : अमौर अंचल में नवनिर्मित अभिलेखागार भवन में वेलट्रोन कंपनी द्वारा तीन कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया गया था. बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा भवन के पश्चिम वाले खिड़की के रड को काट कर चोरी की गयी. अभिलेखागार से कागजात निकालने के क्रम में सहायक देव नंदन प्रसाद एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सुपेंद्र कुमार […]
अमौर : अमौर अंचल में नवनिर्मित अभिलेखागार भवन में वेलट्रोन कंपनी द्वारा तीन कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया गया था. बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा भवन के पश्चिम वाले खिड़की के रड को काट कर चोरी की गयी. अभिलेखागार से कागजात निकालने के क्रम में सहायक देव नंदन प्रसाद एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सुपेंद्र कुमार ने कंप्यूटर का खिड़की कटा हुआ देखा.
इसकी सूचना अंचलाधिकारी आरके शर्मा को दी गयी. अंचलाधिकारी आरके शर्मा ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है.