कानून व्यवस्था चरमरायी, दहशत में व्यवसायी: पटेल

कानून व्यवस्था चरमरायी, दहशत में व्यवसायी: पटेल पूर्णिया. जिले में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. इस वजह से खासकर व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. गुलाबबाग डाका कांड का उद्भेदन आधा-अधूरा है, क्योंकि रूपये की बरामदगी अभी तक नहीं हुई है. पुलिस वसूली में व्यस्त है और कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:18 PM

कानून व्यवस्था चरमरायी, दहशत में व्यवसायी: पटेल पूर्णिया. जिले में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. इस वजह से खासकर व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. गुलाबबाग डाका कांड का उद्भेदन आधा-अधूरा है, क्योंकि रूपये की बरामदगी अभी तक नहीं हुई है. पुलिस वसूली में व्यस्त है और कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा कर रह गयी है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पंकज पटेल ने गुलाबबाग, टीकापट्टी और चंपावती क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. श्री पटेल ने कहा है कि लगातार आपराधिक घटनाओं के बावजूद सरकार के स्तर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी जा रही है. किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने का इंतजार करते-करते अब थक चुके हैं. वहीं डीजल अनुदान के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन इन समस्याओं के समाधान की बजाय राज्य सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग आरंभ कर चुकी है. श्री पटेल ने प्रेम कुमार के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. फोटो:- 04 पूर्णिया 22परिचय:- युवा नेता पंकज पटेल.

Next Article

Exit mobile version