चार लोगों पर फेंका तेजाब
चार लोगों पर फेंका तेजाबदो की हालत गंभीरधमदाहा के दमगाड़ा गांव की घटनाआपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजामसभी पीड़ित एक ही परिवार केप्रतिनिधि, पूर्णिया धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा गांव में आपसी विवाद में पड़ोसी द्वारा एक ही परिवार के चार लोगों पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. घटना के सभी […]
चार लोगों पर फेंका तेजाबदो की हालत गंभीरधमदाहा के दमगाड़ा गांव की घटनाआपसी विवाद में पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजामसभी पीड़ित एक ही परिवार केप्रतिनिधि, पूर्णिया धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा गांव में आपसी विवाद में पड़ोसी द्वारा एक ही परिवार के चार लोगों पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. घटना के सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया है. इन घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बच्चों के बीच शुरू हुआ था विवादगुरुवार की शाम दमगाड़ा निवासी गणेशी पोद्दार के बच्चे व शंभु पोद्दार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शाम के समय में गणेशी पोद्दार शराब के नशे में धुत हो कर आया और सपरिवार शंभु पोद्दार के परिवार से उलझ गया. शराब के नशे में धुत गणेशी पोद्दार व उसके परिवार द्वारा शंभु पोद्दार के परिवार पर तेजाब फेंक दिया गया, जिससे शंभु पोद्दार, उसकी पत्नी फुलेश्वरी देवी, पुत्र नीतीश कुमार व सतीश कुमार जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से चारों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसमें शंभु पोद्दार व नीतीश कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाबत शंभु पोद्दार ने बताया कि उसने फाइनेंस कंपनी से दो पहिया वाहन लिया था. इसका किस्त अदा नहीं करने के एवज में फाइनेंस कंपनी गाड़ी को वापस ले गयी थी. इसी बात को लेकर गणेशी पोद्दार के पुत्र शंभु पोद्दार के बच्चों को ताना देने लगे. इसी ताना के कारण दोनों के बच्चों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और गणेशी पोद्दार ने शंभु के परिवार पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. दमगाड़ा में तेजाब फेंके जाने की घटना हुई है, इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस आशय की कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गयी है. एचएच फाकरी, एसडीपीओ, धमदाहा