सड़क जर्जर होने से परेशानी
सड़क जर्जर होने से परेशानी कसबा. काठपुल चौक से सब्दलपुर जाने वाले पिचिंग सड़क जर्जर हो चुकी है.जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.दरअसल सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे नुमा भाग व बारिश के समय में कीचड़ हो जाने राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.उक्त सड़क काठपुल से सब्दलपुर, बसंतपुर, दियारी, […]
सड़क जर्जर होने से परेशानी कसबा. काठपुल चौक से सब्दलपुर जाने वाले पिचिंग सड़क जर्जर हो चुकी है.जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.दरअसल सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे नुमा भाग व बारिश के समय में कीचड़ हो जाने राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.उक्त सड़क काठपुल से सब्दलपुर, बसंतपुर, दियारी, शिकारपुर, कुल्लाखास, सधुवेली को जोड़ती है.लिहाजा रोजाना सैकड़ों लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं.ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क के मरम्मती की मांग की है.