सरपंच को पहनायी न्याय पगड़ी

सरपंच को पहनायी न्याय पगड़ी बायसी. प्रखंड मुख्यालय में सभी पंचायत के सरपंचों को शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने न्याय पगड़ी पहनाया. पगड़ी पहनने के बाद सभी सरपंच काफी खुश नजर आये.कहा कि लोगों को उचित न्याय दिलाने के लिए आवश्यक पहल किये जायेंगे.पगड़ी पहनने वालों में सरपंच संघ के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:34 PM

सरपंच को पहनायी न्याय पगड़ी बायसी. प्रखंड मुख्यालय में सभी पंचायत के सरपंचों को शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने न्याय पगड़ी पहनाया. पगड़ी पहनने के बाद सभी सरपंच काफी खुश नजर आये.कहा कि लोगों को उचित न्याय दिलाने के लिए आवश्यक पहल किये जायेंगे.पगड़ी पहनने वालों में सरपंच संघ के सचिव सह चंद्रगामा पंचायत के सरपंच नंद लाल यादव, खपड़ा के संपत लाल यादव, चोपड़ा के अली असगर, बायसी के मो मुस्तकीम, गांधर घोष के अब्दुल सलाम , ताराबाड़ी के मो मुनाजीर, पुरानगंज की सबेरा खातून, सुगवा महानंदपुर के मो सिकंदर, श्रीपुर मल्लाह टोली के नुरूल होदा, खुटिया के नसीरूद्दीन, मल्हरिया की मुन्नी देवी, हरिणतोड़ की कंचन देवी, असजा मबैया की साजिया बेगम, शादीपुर भुतहा की अफसाना खातून, चरैया की फैजा खातून, बनगामा की संझावती देवी एवं मीनापुर की सबेना खातून शामिल है.फोटोत्र4 पूर्णिया 25परिचय: सरपंच को न्याय पगड़ी पहनाते बीडीओ.

Next Article

Exit mobile version