फारबिसगंज से लूटी बाइक बनमनखी से बरामद
फारबिसगंज से लूटी बाइक बनमनखी से बरामद बनमनखी. फारबिसगंज से अपराधियों द्वारा लूटी गयी बाइक को बनमनखी पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है. प्राप्त जानकारी अनुसार फारबिसगंज से लूटी गयी लाल एवं काले कलर की ड्रीम योगा होंडा बाइक की प्राथमिकी बाइक ऑनर द्वारा फारबिसगंज थाना कांड संख्या 672/15 के तहत दर्ज की […]
फारबिसगंज से लूटी बाइक बनमनखी से बरामद बनमनखी. फारबिसगंज से अपराधियों द्वारा लूटी गयी बाइक को बनमनखी पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है. प्राप्त जानकारी अनुसार फारबिसगंज से लूटी गयी लाल एवं काले कलर की ड्रीम योगा होंडा बाइक की प्राथमिकी बाइक ऑनर द्वारा फारबिसगंज थाना कांड संख्या 672/15 के तहत दर्ज की गयी थी. 25 नवंबर को उक्त बाइक का नंबर प्लेट भी अपराधियों द्वारा फेंक दिया गया था. गश्ती के दौरान हरमूढ़ी पंचायत रोड किनारे पुलिस को लावारिस अवस्था में एक बाइक दिखी. जिसे पुलिस थाने ले आयी. छानबीन के दौरान बाइक फारबिसगंज में लूटे गये होने की पुष्टि हुई है.