डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसानों में मायूसी
डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसानों में मायूसी कसबा. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को अब तक डीजल अनुदान के प्रथम किश्त की राशि भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल धान की खेती के दौरान बारिश काफी कम हुई और किसानों को पटवन में काफी […]
डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसानों में मायूसी कसबा. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को अब तक डीजल अनुदान के प्रथम किश्त की राशि भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल धान की खेती के दौरान बारिश काफी कम हुई और किसानों को पटवन में काफी खर्च उठाना पड़ा.अब दूसरी फसल की बोआई आरंभ हो चुकी है और अनुदान वितरित नहीं हो सका है.किसानों की मानें तो पूर्व में अधिकारियों ने टाल-मटोल का रवैया अपनाया और फिर विधानसभा चुनाव के कारण वितरण अवरुद्ध हो गया.बहरहाल अभी तक राशि वितरित नहीं होने के कारण किसानों में मायूसी का आलम है.बीडीओ लोक प्रकाश ने बताया कि जिन पंचायतों के लिए आवंटन प्राप्त हुआ, वहां राशि वितरित किया जा रहा है.शेष राशि प्राप्त होते ही वितरण कर दिया जायेगा.