सौर ऊर्जा जलापूर्ति संयंत्र बेकार

सौर ऊर्जा जलापूर्ति संयंत्र बेकार रूपौली. प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी शिव मंदिर पर लगे सौर ऊर्जा जलापूर्ति संयंत्र बेकार पड़ा है. इसके अधिकतर नल टूटे हुए हैं और कुछ सहायक टंकी बंद पड़ा है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पानी मटमैला निकलता है. जिस कारण आम आदमी इस पानी को नहीं पीते हैं. यह केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:40 PM

सौर ऊर्जा जलापूर्ति संयंत्र बेकार रूपौली. प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी शिव मंदिर पर लगे सौर ऊर्जा जलापूर्ति संयंत्र बेकार पड़ा है. इसके अधिकतर नल टूटे हुए हैं और कुछ सहायक टंकी बंद पड़ा है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पानी मटमैला निकलता है. जिस कारण आम आदमी इस पानी को नहीं पीते हैं. यह केवल पशुओं के काम आता है. इसके अलावा अधिकांश समय पानी यूं ही बेकार बहता रहता है. जिस कारण इस पानी को पशुओं को पिलाया जाता है या फिर यूं पानी बहाया जाता है. स्थानीय ग्रामीण के अनुसार जलापूर्ति संयंत्र के निर्माण में भी अनियमितता बरती गयी थी. शिव मंदिर के बगल में टीकापट्टी बाजार में पाइप लाइन नहीं बिछाया गया, जिसके कारण बाजार वासी शुद्ध पेयजल के लाभ से वंचित रह गये. वर्तमान में इस संयंत्र की देखभाल नहीं की जाती है और न ही साफ-सफाई ही की जाती है. पिछले महीने इस बाबत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया था. पंचायत समिति सदस्य स्मृति तिवारी, सुशील महलदार, विनोद गुप्ता, अरविंद साह आदि ने जलापूर्ति योजना को जन उपयोगी बनाने की मांग की है.फोटो:- 04 पूर्णिया 23परिचय:- बेकार पड़ा टंकी.

Next Article

Exit mobile version