दो अलग-अलग विवाद में मारपीट, चार घायल

दो अलग-अलग विवाद में मारपीट, चार घायल रूपौली. रूपौली व मोहनपुर ओपी क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग विवादों में शनिवार को एक महिला समेत तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:21 PM

दो अलग-अलग विवाद में मारपीट, चार घायल रूपौली. रूपौली व मोहनपुर ओपी क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग विवादों में शनिवार को एक महिला समेत तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है. पहली घटना मोहनपुर ओपी के बलिया एतवारी टोला में डीह की जमीन को लेकर हुआ. इसमें एक पक्ष के छठु शर्मा एवं उनके पुत्र दीपक शर्मा को भाला एवं लाठी से पीट कर घायल कर दिया गया. दोनों को तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल छठु शर्मा ने राजेंद्र शर्मा सहित अन्य के खिलाफ ओपी में आवेदन दिया है. दूसरी घटना रूपौली थाना क्षेत्र के दरगाहा गांव की है, जहां बच्चों की लड़ाई में अभिभावक आपस में उलझ गये. इसमें एक पक्ष के मो जब्बार व बीबी शहजादी खातून घायल हो गयी. तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फोटो:-5 पूर्णिया 29,30,31परिचय:- घायल

Next Article

Exit mobile version