बाइक से गिर कर घायल हुए युवक की मौत

कसबा : थाना क्षेत्र के एनएच 57 के काली ढाबा के पास बाइक पर सवार तनवीर बाइक से गिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है शुक्रवार को डगरहां निवासी शेख तैय्यब का 35 वर्षीय पुत्र अपने दो पहिया वाहन से कसबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 1:11 AM

कसबा : थाना क्षेत्र के एनएच 57 के काली ढाबा के पास बाइक पर सवार तनवीर बाइक से गिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है शुक्रवार को डगरहां निवासी शेख तैय्यब का 35 वर्षीय पुत्र अपने दो पहिया वाहन से कसबा की ओर जा रहा था. इसी बीच काली ढाबा के पास सिर में चक्कर आने से गिर पड़ा. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक अस्पताल केंद्र कसबा लाया गया.

जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. शनिवार की अहले सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी. उसकी मौत खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. तनवीर अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्री भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.

शनिवार को सदर विधायक विजय खेमका ने उसके घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की. उसकी मौत पर प्रखंड प्रमुख मो इरफान, जल्लु रहमान, पंचायत समिति सगीर, समाजसेवी जसीम साह, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नसीमउद्दीन, मीडिया प्रभारी मो इकबाल, जदयू अल्पसंख्यक के अब्दुल मतीन, सरपंच प्रतिनिधि सलीम, मास्टर रूपेश सिंह आदि ने शोक जताया है

Next Article

Exit mobile version