कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार
कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार बनमनखी : अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान निशांत तिवारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी वाहन चेकिंग के दौरान बनमनखी थाना को एक उपलब्धि प्राप्त हुई है. जानकारी […]
कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार
बनमनखी : अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान निशांत तिवारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी वाहन चेकिंग के दौरान बनमनखी थाना को एक उपलब्धि प्राप्त हुई है.
जानकारी अनुसार शनिवार संध्या गश्ती के दौरान सिसवा ढाला के पास सअनि मुनमुन राय सशस्त्र बल के साथ खड़े थे.अचानक उन्हें एनएच 107 पर सरसी की ओर से एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर आता दिखायी दिया.नजदीक आने पर संदेह के आधार पर जब तलाशी ली गयी तो एक लड़के के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया.
गिरफ्तार युवक की पहचान सज्जन कुमार, विकास कुमार एवं निकू कुमार के रूप में की गयी है.तीनों गिरफ्तार युवक धोकरधारा निवासी बताये जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने बनमनखी थाना कांड संख्या 349/15 दर्ज कर गिरफ्तार तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.