13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : गुलाबबाग मंडी से कालाबाजारी का 275 बोरा चावल जब्त

हेडिंग : गुलाबबाग मंडी से कालाबाजारी का 275 बोरा चावल जब्तफोटो:- 07 पूर्णिया 31 एवं 32परिचय:- 31- मौके पर उपस्थित अधिकारी. 32- जब्त पीडीएस का चावल.प्रतिनिधि, पूर्णिया गुलाबबाग मंडी स्थित फलपट्टी से सोमवार की शाम पीडीएस का 275 बोरा चावल कालाबाजारी करते जब्त किया गया. मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. […]

हेडिंग : गुलाबबाग मंडी से कालाबाजारी का 275 बोरा चावल जब्तफोटो:- 07 पूर्णिया 31 एवं 32परिचय:- 31- मौके पर उपस्थित अधिकारी. 32- जब्त पीडीएस का चावल.प्रतिनिधि, पूर्णिया गुलाबबाग मंडी स्थित फलपट्टी से सोमवार की शाम पीडीएस का 275 बोरा चावल कालाबाजारी करते जब्त किया गया. मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जानकारी अनुसार एडीएसओ सुमन कुमार राय व एमओ ब्रजेश कुमार सिंह को सोमवार की शाम पीडीएस के चावल की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. इसके बाद अधिकारी फलपट्टी स्थित 10 और 11 नंबर की गद्दी पहुंचे. गद्दी के बरामदे पर कुछ मजदूर पीडीएस का चावल किसी अन्य बोरे में पलट कर उसे सील करने में जुटे थे. अधिकारियों की पूछताछ पर मजदूर मौके से भाग निकले. इसके बाद अधिकारियों ने सारा चावल जब्त कर लिया. अधिकारियों ने आसपास के व्यापारियों से भी कालाबाजारी के बाबत जानकारी लेनी चाही, लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. लिहाजा अधिकारी घंटों इस अवैध धंधे में संलिप्त कारोबारी का पता लगाने में जुटे रहे. समाचार प्रेषण तक उक्त कार्रवाई में पता नहीं चल सका है. एडीएसओ श्री राय ने बताया कि जब्त चावल फिलहाल किसी जनवितरण विक्रेता के जिम्मे सौंपा जा रहा है. साथ ही कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज करा कर अवैध कारोबारी की तलाश की जायेगी. मौके पर मंडी में तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें