लाखों में एक कार्यक्रम का आयोजन

लाखों में एक कार्यक्रम का आयोजन रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत भवन में सोमवार को लाखों में एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रजीगंज पंचायत के मुखिया दीनानाथ उरांव ने किया. कार्यक्रम में शैक्षणिक अभियान के तहत सभी वार्ड सदस्य एवं उसके वार्ड से आये शिक्षित युवा युवतियों को प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:22 PM

लाखों में एक कार्यक्रम का आयोजन रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत भवन में सोमवार को लाखों में एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रजीगंज पंचायत के मुखिया दीनानाथ उरांव ने किया. कार्यक्रम में शैक्षणिक अभियान के तहत सभी वार्ड सदस्य एवं उसके वार्ड से आये शिक्षित युवा युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संवेयक हेमंत कु. ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर गांव में जाकर शिक्षा से जुड़ने व अशिक्षित लोगों को शिक्षित करना है. कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक शैक्षणिक संस्थान खोले जायेंगे. अभय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रत्येक गांव में एक वैसे व्यक्ति को इसमें जोड़ा जायेगा जिसे इसमें रुचि हो वहां व्यक्ति कक्षा 3 से 8 तक स्कूल में नामांकित सभी बच्चों और 7 से 14 वर्ष आयु वाले बच्चों को पढ़ने तथा प्रारंभिक गणित सीखने की दक्षता की जायेगी. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी मिल कर सहयोग करें. इस मौके पर छविकांत उरांव, वीना देवी, जितन ऋषि, कादिर, रफीक, उपमुखिया इसराइल, शंकर ऋषि, अक्तर, अंचित उरांव, हसन, कासीन, जैनुल, ब्रह्मदेव ऋषि, लक्ष्मी राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो: 7 पूर्णिया 24परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

Next Article

Exit mobile version