डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन आज

डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन आज पूर्णिया. जिला स्कूल स्टेडियम में बुधवार को संध्या 5.15 बजे सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ व नगर आयुक्त डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन करेंगे. उक्त जानकारी मेला आयोजक रंजीत साह ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस बार मेला में हाइड्रोलिक टोरा-टोरा झूला, विदेश का चांद झूला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन आज पूर्णिया. जिला स्कूल स्टेडियम में बुधवार को संध्या 5.15 बजे सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ व नगर आयुक्त डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन करेंगे. उक्त जानकारी मेला आयोजक रंजीत साह ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस बार मेला में हाइड्रोलिक टोरा-टोरा झूला, विदेश का चांद झूला और बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर आकर्षण का केंद्र रहेगा. बताया कि मेला में खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के हेंडीक्राफ्ट आइटम की भरमार रहेगी. जयपुरी चूड़ी व कंगन, चमड़े के बैग व लेडीज चप्पल, असम का बांस निर्मित हस्तशिल्प, त्रिपुरा का बेत से बना फर्नीचर, कोलकाता की ज्वैलरी, बनारस का अचार, राजस्थानी पापड़ व परिधान के अलावा ऊनी जैकेट, कंबल, स्वेटर आदि उपलब्ध रहेगा. मेला में खाने-पीने से संबंधित इंडियन व चाइनीज व्यंजन के दुकान लगाये गये हैं. मेला प्रतिदिन अपराह्न 04 बजे से रात 9.30 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि मेला में लोगों का भरपूर मनोरंजन होगा. मौके पर मेला आयोजन के अरविंद सिंह, प्रदीप देवनाल आदि मौजूद थे. फोटो : 8 पूर्णिया 1परिचय: प्रेस वार्ता को संबोधित करते मेला आयोजक रंजीत साह

Next Article

Exit mobile version